CDS बिपिन रावत व अन्य शहीद जवानों को ऐतिहासिक समर हिल चौक पर केंडल जला कर दी श्रद्धांजलि
1 min read
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा CDS बिपिन रावत व अन्य शहीद जवानों को ऐतिहासिक समर हिल चौक पर केंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। NSUI ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। हिमाचल की धरती वीरो की धरती हैं। हिमाचल से पहले भी कई वीरो ने शहादत दी हैं।और अभी हाल ही में इस दुःखद घटना में भी हिमाचल की देव भूमि व वीर भूमि के वीर सपूत लांस लायक विवेक कुमार के बलिदान को भी याद किया।
प्रदेश विश्विद्यालय के अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने कहा कि
अपने जीवन का एक एक पल “देश”को समर्पित करने वाले CDS बिपिन रावत व अन्य शहीद जवानों का जाना पूरे देश की “अपूर्णीय” क्षति है, भारी मन से NSUI विनम्र श्र्द्धांजलि देते हैं।
इस श्रधांजलि कार्यक्रम में Nsui के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता, महासचिव यासीन भट, प्रवीन मिन्हास,मोहित ठाकुर,विजेता चौहान, प्रवीन कंवर,योगेश यादव,अजीत ,अंकुश ,डेनी पंगवाल,आदि मौजूद रहें