राज्यपाल करेंगे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के अध्येताओं का मार्गदर्शन
शिमला, 20.05.2023:
हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रसाद शुक्ला रविवार को ऐतिहासिक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला के अध्येताओं एवं सह-अध्येताओं का मार्गदर्शन करेंगे। संस्थान के शासी निकाय की अध्यक्षा प्रो. शशिप्रभा कुमार, एवं निदेशक प्रो. नागेशवर राव द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय का स्वागत किया जाएगा।
माननीय राज्यपाल महोदय को मुख्य प्रवेश कक्ष में संस्थान व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर, तीन चित्र प्रदर्शनियां, पुस्तकालय, वाईसरॉय के कार्यालयों एवं कक्षों का भ्रमण करवाया जाएगा। भ्रमण के उपरांत राज्यपाल महोदय द्वारा संस्थान के अध्येताओं व सह-अध्येताओं से अकादमिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की जाएगी।
उसके बाद पुस्तकालय कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्थान के निदेशक द्वारा स्वागत भाषण तथा संस्थान के शासी निकाय की अध्यक्षा महोदया का संबोधन होगा। पुस्तकालय हॉल में राज्यपाल महोदय के कर कमलों से संस्थान की दो पुस्तकों तथा केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय की दो पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा हाल ही में पद्मभूषण से सम्मानित संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रो. कपिल कपूर का कार्यक्रम के दौरान अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. कपिल कपूर भी संबोधित करेंगे। उसके बाद माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा।
अखिलेश पाठक जन-संपर्क अधिकारी