विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगाः नेगी
1 min read
शिमला 23 नवंबर – हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च का लेखा-जोखा मतगणना के दिन तक का जोड़ा जाएगा। साथ ही विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा।
श्री नेगी ने बुधवार को यहां बताया कि आठ दिसम्बर को मतगणना होगी तथा विजयी उम्मीदवारों के विजय जुलूस का खर्च भी उनके व्यय खाते में जुड़ेगा। उन्हाेंने कहा कि सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा अकाउंटिंग टीमें मतगणना से एक दिन पूर्व ड्यूटी पर तैनात रहेंगी तथा विजय जुलूस के खर्च पर निगरानी रखेंगीं।