Himachal Tonite

Go Beyond News

राज्यों को केंद्र से मिला अब तक 21.80 करोड़ से ज़्यादा मुफ़्त कोरोना टीका : अनुराग ठाकुर

1 min read

23 मई 2021  – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों को अब तक 21.80 करोड़ से ज़्यादा टीके निशुल्क दिए जाने की जानकारी देते हुए पिछले 24 घंटों में 21.23 लाख जांच करने के साथ भारत द्वारा एक दिन में सबसे अधिक जांच करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाने की बात कही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने व राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त झोंक रखी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है । 1 मई 2021 से कोविड-19 टीकाकरण की उदारीकृत एवं त्वरित चरण 3 रणनीति का क्रियान्वयन शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 20.80 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन
( 21,80,51,890 ) प्रदान की हैं। इसमें से अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार औसत आधार पर अपव्यय सहित कुल खपत 19,90,31,577 खुराकों का उपयोग हुआ हैI राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.90 करोड़ (1,90,20,313) कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है।यह कोरोना से लड़ने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “
कोरोना रोकथाम में टेस्टिंग बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हर दिन रिकॉर्ड संख्या में जाँचें कर मरीज़ों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 21.23 लाख से अधिक जांचों के साथ, भारत ने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक जांच करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाया है। लगातार पाँच दिनों में दैनिक 20 लाख से अधिक जांचें भी की गई हैं। केंद्र सरकार को कोरोना को लेकर विभिन्न देशों से अंतर्राष्ट्रीय सहायता मिल रही है। इन्हें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों राज्यों के लिए तुरंत रवाना किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक कुल मिलाकर 15,567 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 10,950 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की 6.6 लाख शीशियां राज्यों को पहुंचा दी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *