प्रदेश सरकार ने शिमला की ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को पहुंचाई ठेस
शिमला जनवरी 4 – भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) शिमला शहर के रिज मैदान, माल रोड व अन्य हेरिटेज ज़ोन में बीजेपी व सरकार द्वारा होर्डिंग व अन्य प्रचार व प्रसार सामग्री लगा कर शिमला शहर की ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को ठेस पहुंचाने के कार्य की कड़ी भर्त्सना करती है तथा नगर निगम शिमला से मांग करती हैं कि इन होर्डिंग व प्रचार प्रसार सामग्री को तुरन्त हटाया जाए तथा शिमला शहर की ऐतिहासिक गरिमा बनाये रखने के अपने दायित्व को निभाये।
शिमला शहर के हेरिटेज जोन विशेष रूप से रिज मैदान, माल रोड व अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार की होर्डिंग व प्रचार प्रसार सामग्री लगाना बिल्कुल प्रतिबंधित है तथा उच्च न्यायालय ने भी समय समय पर माल रोड, रिज मैदान व अन्य हेरिटेज ज़ोन में किसी भी प्रकार की होर्डिंग व प्रचार प्रसार सामग्री पर रोक के आदेश पारित किये हैं। इन आदेशों की अनुपालना करना नगर निगम शिमला व सरकार दोनों का ही दायित्व है। परन्तु नगर निगम सरकार के दबाव में आकर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है और अपने उत्तरदायित्व के निर्वाहन में पूर्ण रूप से विफल रही है।
सीपीएम मांग करती हैं कि माल रोड, रिज मैदान व हेरिटेज जोन में सभी प्रकार की होर्डिंग व प्रचार प्रसार सामग्री को तुरन्त हटाया जाए तथा शहर की ऐतिहासिक गरिमा बनाकर रखी जाए। जो भी इस प्रकार की कोताही के लिए जिम्म्मेवार है उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही की जाए। यदि नगर निगम समय रहते कार्यवाही नहीं करता तो उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा और शहरवासियों को लामबंद कर शिमला शहर की गरिमा बनाए रखने के लिए आंदोलन भी चलाया जाएगा।