सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर आरंभ
1 min readशिमला – चिड़गांव तहसील की शिलादेश पंचायत में सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर आरंभ हो गया है जिसे डेमोस्ट्रेशन के तौर पर बागवानों के लिए यह कोल्ड स्टोर जर्मनी की जीआईजेड संस्था ने स्थापित किया है।
एक समय में इस स्टोरेज में 1100 पेटियां रखने की क्षमता है, जो की चार माह तक सुरक्षित रह सकती हैं। इस स्टोर का मोबाइल एप से संचालन किया जा सकता है यानिकि कोल्ड स्टोर में आई किसी भी तकनीकी खराबी को रिमोट से कहीं दूर बैठकर भी आसानी से ठीक किया जा सकता है। मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर में सेब के लिए आवश्यक तापमान और नमी को कंट्रोल किया जाता है। स्टोर का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक ले जाया जा सकता है।
क्षेत्र में आधुनिक मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर की शुरुआत छौवारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रयासों से संभव हो पाई है। सीजन के दौरान सेब के गिरते दामों के बीच बागवानों को घर-द्वार कोल्ड स्टोर की सुविधा वरदान साबित हो सकती है। शिलादेश में बागवान वीरेंद्र बशाटा के सहयोग से मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर जर्मनी की जीआईजेड संस्था ने स्थापित किया है। जरूरत पड़ने पर इसे बिजली से भी चलाया जा सकता है। मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर पूरी तरह से आधुनिक है, जो रिमोट से चलाया जा सकता है।
छौवारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि सोसायटी का जर्मनी की जीआईजेड संस्था से एमओयू हुआ था, जिसके तहत संस्था वर्ष 2016 से लगातार क्षेत्र में बागवानों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए शिविरों का आयोजन कर रही है। इस समय करीब एक हजार बागवान सोसाइटी में शामिल हैं और सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।