Himachal Tonite

Go Beyond News

अब तक 60 वर्ष से उपर 28339 और 45 से 59 वर्ष के 5238 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है – डाॅ0 प्रकाश दडोच

1 min read

Image Source Internet

बिलासपुर 6 अप्रैल – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि अब 1 अप्रैल 2021 से 45 साल से उपर के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा चाहे वो बीमारियों से प्रभावित हो या नहीं सभी का टीकाकरण होगा।
उन्होंने बताया कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सप्ताह में 6 दिन (सोमवार से शनिवार तक) व अल्टरनेट रविवार को टीके लगाए जाएंगे। बिलासपुर शहर के लोगों का टीकाकरण क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ही होगा। नागरिक चिकित्सालयों में हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार व अल्टरनेट रविवार को टीके लगाए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हर मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी हर मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण होगा तथा जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा, इसी प्रकार अब सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोरोना टीकाकरण हर बुद्ववार को होगा।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से उपर के लोगों को 28339 टीके लगे और 45 से 59 वर्ष के 5238 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह टीका सभी सरकारी अस्पतालोें में निःशुल्क लगाया जा रहा है तथा निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपये प्रति व्यक्ति देकर लगवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *