शिमला: चलती कार पर गिरा देवदार का पेड़
शिमला जिले के कोटखाई बाईपास पर कार के ऊपर पेड़ गिरने से बालकृष्ण (52) पुत्र पूर्ण सुख गांव निवासी सरनधार (कोटखाई) की मौत हो गई है जबकि राजेश्वर (54) पुत्र दयाल गांव सरनधार (कोटखाई) गंभीर रूप से घायल है।
बताय जा रहा है की हादसा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पेश आया, जब कार नंबर एचपी 63ए 2007 कोटखाई बस स्टैंड की ओर से एनएच 705 की की ओर जा रही थी। इसी बीच गाड़ी पर देवदार का पेड़ गिर गया। इससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी।
लोगों के सहयोग से घायलों को गाड़ी से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कोटखाई पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि गाड़ी पर पेड गिरने से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये और घायल व्यक्ति को पांच हजार रुपये की राशि फौरी राहत के रूप में दी गई है।