शिमला: २ युवकों की कार हादसे में मौत
1 min read
Image Source Internet
शिमला, 14 अप्रैल : रोहड़ू उपमंडल में वीरवार देर रात थमताड़ी नामक स्थान पर एक कार के खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ा और दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।
दोनों की पहचान राजेश (28) पुत्र चिम्पू राम निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा औऱ चेत राम (40) पुत्र टेक चंद निवासी सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई है। दोनों युवक मैकेनिक का काम करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों जुब्बल में मैकेनिक का काम करते थे, और क्रशर मशीन को ठीक कर वापिस लौट रहे थे। कार (HP-52D-1027) सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से बाहर निकाला।
डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।