कुनिहार में द्वितीय अभ्यास आयोजित
सोलन, जनवरी 12 – पंचायती राज संस्थाओं के 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को होने वाले निर्वाचन के दृष्टिगत आज सोलन जिला के कुनिहार विकास खण्ड के 128 मतदान दलों के लिए द्वितीय अभ्यास आयोजित किया गया। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी कुनिहार विकास शुक्ला ने दी।
इस अवसर पर सभी को चुनाव के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
विकास शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि कुनिहार विकास खण्ड की सभी 56 ग्राम पंचायतों के 328 वार्डों में 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को चुनाव होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद तथा पंचायत समिति के लिए 22 जनवरी, 2021 को 05 केन्द्रों में की जाने वाली मतगणना की जानकारी दी गई एवं अभ्यास भी आयोजित किया गया।