कोविड-19 से बचाव के लिए नियम पालन आवश्यक- डाॅ. सूद
1 min read 
                उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने उपमण्डल के सभी निवासियोें से आग्रह किया है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाएं। डाॅ. सूद आज कण्डाघाट में उपमण्डल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डाॅ. सूद ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक के हिस्से को ढंकते हुए मास्क पहनना, दो व्यक्तियों के मध्य उचित सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखना तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सैनिटाईजर से साफ करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नियम पालन न होने की स्थिति तथा मानक परिचालन प्रक्रिया की अवहेलना होने पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमण्डल के चायल सहित अन्य स्थानों में नियम अवहेलना पर विधि सम्मत कार्रवाही अमल में लाई जाए।
उपमण्डलाधिकारी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कोविड-19 परीक्षण करवाने आ रहे व्यक्ति परीक्षण के उपरान्त अपने घर वापिस जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में पीपीई किट सहित अन्य आवश्यक दवाओं का समुचित भण्डारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए  कि आॅक्सीमीटर की आवश्यक संख्या की जानकारी भी प्रदान करें ताकि समुचित मात्रा में इस उपकरण का भण्डारण किया जा सके।

 
                        
 
                                 
                                 
                                