ज्यूरी-सराहन मार्ग में गिरी चट्टानें

Suggestive Image
भारी बारिश के कारण ज्यूरी-सराहन सड़क पर आज सुबह हुए भूस्खलन से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई थी। साथ ही बिजली लाइन भी चपेट में आने से क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानों के आने से मार्ग बंद हो गया पहाड़ी दरकने से यहां पर खड़ी एक स्विफ्ट कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसके साथ खड़े कई वाहन और मकान पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। भूस्खलन के कारण 10 घंटे तक यातायात बंद रहा जिसे लोक निर्माण विभाग ने मशीनों के माध्यम से बहाल किया।