प्रोजैक्ट इंजीनियर व टैक्निशयन के लिए 12 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं रिज्यूम
1 min read
कुल्लू 08 फरवरी – जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने सूचित किया है कि निजी क्षेत्र में मै0 एलसीएस प्रोजैक्टस, हाउस नम्बर-125 धरातल मंजिल एसबीआई बिल्डिंग सरवरी बाजार कुल्लू में जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू द्वारा प्रोजैक्ट इंजीनियर तथा टैक्निशयन का एक-एक पद भरा जाएगा। इसके लिए 18 से 40 वर्ष आयु के पात्र तथा इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी अपना रिज्यूम वैबसाईट लचानससन/हउंपसण्बवउ या सीधे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में 12 फरवरी, 2021 को सायं 5 बजे तक या इससे पहले प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रेजैक्ट इंजीनियमर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सिविल इलैक्ट्रीकल/मैकेनिक्ल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसी प्रकार टैक्निशयन के लिए आईटीआई/ पलम्बर/फिटर/वैल्डर के रूप् में टैक्निकल डिप्लामेा होना आवश्यक है। प्रोजैक्ट इंजीनियर के लिए प्रति माह 10 हजार रूपए बेतन दिया जाएगा जबकि टैक्निशयन के लिए पहले तीन माह तक 6 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एमडी विपुल शर्मा से उनके मोबाईल नम्बर 98170-69720 , 70181-21392 पर संपर्क किया जा सकता है।