Himachal Tonite

Go Beyond News

झंडुता के राजकीय उच्च विद्यालय गंगलोह में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

1 min read

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बिलासपुर के झंडुता में राजकीय उच्च विद्यालय गंगलोह में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि रवि रतन शर्मा ने ध्वजारोहण कर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल का आयोजन किया। रवि रतन ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे गौरव, संपन्नता और वैभव का प्रतीक है। हमारा देश प्राचीन काल से ही समृद्ध, संपन्न और वैभवशाली रहा है।आज हमारे देश की गिनती विश्व के अग्रणी देश में हो रही है। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने पर हम गणतंत्र राष्ट्र बने।26 जनवरी वो तारीख है जिसे भारतवासी कभी नहीं भुला सकते। हमारा संविधान ही हमारा अनुशासन है, हमारी प्रतिबद्धता है, हमारी निष्ठा और प्रगति का आधार है।हम सब अपने राष्ट्र के वैभव, संप्रभुता, अखंडता,विविधता में एकता और धर्मनिरपेक्षता वाली विशेषता पर गर्व है रवि रतन शर्मा ने संबोधन में सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई। आज हमें सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्ध सैन्य बलों का भी कृतज्ञता पूर्वक अभिनंदन करना चाहिए उनकी बहादुरी और सतर्कता के बिना हम उन प्रभावशाली उपलब्धियां को प्राप्त नहीं कर सकते थे जो हमने हासिल कर ली है। गणतंत्र दिवस हमारे तीन राष्ट्रीय पर्वों में से एक है गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सैन्य सैन्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, नागरिकों और बच्चों को वीरता पुरस्कार भी दिए जाते हैं इसके अलावा पद्म पुरस्कारों का भी ऐलान होता है उन्होंने कहा आज के दिन हम सबको संविधान की रक्षा का प्रण लेना चाहिए संविधान को सर्वोच्च मानते हुए संविधान की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है क्योंकि यही संविधान हम सभी को अधिकार संपन्न बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *