टिप्पणी करने से पहले राठौर अपना कद जांच – गुलेरिया

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपना कद जांच लेना चाहिए, आज तक कुलदीप राठौर एक भी चुनाव नहीं लड़े हैं , जीतना तो बहुत बड़ी बात है। आज कुलदीप राठौर स्वयं अपना पद बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और अपने कुनबे को भी संभाल नहीं पा रहे हैं। आज युवा कांग्रेस के दो अध्यक्ष है ऐसा पहली बार हुआ है और जगह-जगह कांग्रेस में फूट पड़ी हुई है, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कुलदीप राठौर को संगठन भी चलाने नहीं दे रहे हैं, कुलदीप राठौर एक कमजोर अध्यक्ष साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर को मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है जिस प्रकार से जयराम ठाकुर प्रदेश को चला रहे हैं , प्रदेश में सुशासन प्रदान कर रहे हैं और इस कठिन समय में प्रदेश की जनता के लिए कार्यरत है वह सराहनीय है , कुलदीप राठौर बताएं कि कोविड-19 संकटकाल में कांग्रेस ने वातानुकूलित कमरों में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के सिवाय क्या किया।