परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मंडी में 29 दिसंबर को होगा प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट
1 min readमंडी, 23 दिसम्बर : हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के मण्डलीय प्रबन्धक गोपाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक (अनुबन्ध) के 400 पदों की भर्ती हेतु मंडी मण्डल के अधीन आवेदित उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट पहली दिसंबर से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है । यदि कोई उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे 29 दिसंबर को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मण्डी मण्डल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा करवाएं हैं व पात्रता रखते हैं, उक्त उम्मीदवार 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेजों -वैध ड्राइविंग लाइसंेस, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र (अधिशासी दंडाधिकारी द्वारा जारी) की मूल प्रति सहित उपस्थित होकर हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मंडी में प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मण्डी में 16 मार्च, 2020 को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लेने शुरू किए गए थे, लेकिन फिर कोरोना के चलते वे स्थगित कर दिए गए थे । अब ये पुनः पहली से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है। इसमें कुछ उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, अतः हिमाचल पथ परिवहन निगम ने उन्हें एक अवसर पुनः प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसकी तिथि 29 दिसंबर को निर्धारित की है।