15 जनवरी को रहेगी विद्युत आपर्ति बाधित
1 min readधर्मशाला, 13 जनवरी: सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उपमण्डल- दो, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. दाड़ी फीडर की विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण 15 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक इस फीडर के अंतर्गत आने वाले दाड़ी, आईटीआई, लोअर और अप्पर बड़ोल, हवेड़, रेनबो, भटेड़, पासू, मनेड़, खनेड, सुक्कड़ और साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।