22 साल बाद पुलिस के हाथ आया आरोपी
1 min read
Image Source Internet
शिमला : शिमला पुलिस ने कोर्ट से उद्घोषित आरोपी को 22 साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने सोलन से गिरफ्तार किया है। बता दे की आरोपी के खिलाफ 1999 में सदर थाना शिमला में 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन उस दौरान से यह आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए हर जगह छानबीन की थी, लेकिन पुलिस का पता लगते ही आरोपी फरार हो जाता था। आरोपी रमींद्र दियोंघाट सोलन का रहने वाला है। यह आरोपी ठगी के मामले में संलिप्त था। पुलिस की टीम आरोपी को शिमला ले आई है और इससे सदर थाना के एसएचओ के अंडर कर दिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
आरोपी इससे पहले पुलिस के समक्ष क्यों नहीं आया और आज तक कहां पर छिपा हुआ था। इसका खुलासा पुलिस द्वारा आरोपी से की जा रही पूछताछ में ही चल पाएगा। जल्द ही इससे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी कमल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट से उद्घोषित आरोपी को पकड़ा है। जल्द ही इससे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है। काफी वर्षों से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिरकार यह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है।