पिकअप व बाइक की भिड़ंत, महिला समेत तीन घायल
ऊना, 11 अप्रैल : सदर पुलिस थाना के तहत लमलैहड़ी में पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं और 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार निवासी चंगर ने बताया कि सोमवार देर शाम बाइक पर अपनी भतीजी गुरूनूहर कौर व भाभी कुलविंदर कौर के साथ ऊना जा रहे थे। लमलैहड़ी मोड़ पर पीरनिगाह से आ रही एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों को चोटें पहुंची है।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक झलमन सिंह निवासी जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।