एसआईटी ने सात आढ़तियों को पूछताछ के लिए किया नोटिस जारी
बागवानों से ठगी मामले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ने सात आढ़तियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार इन आढ़तियों पर बिना पैसा चुकाए बागवानों का लाखों रुपये का सेब लेकर गायब होने का आरोप है। बागवानों की शिकायत पर जांच टीम ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है।
इन आढ़तियों को पैसा लौटाने के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद अगर उन्होंने पैसा न चुकाया तो सीआईडी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते में अलग अलग दिनों में इन आरोपियों को बुलाया गया है।
बता दें, बागवानों से ठगी की शिकायतों की जांच के लिए सीआईडी ने एक एसआईटी गठित की है। इस एसआईटी ने अब तक करीब अस्सी से ज्यादा मामलों में दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही सेब बागवानों को करीब बीस करोड़ से ज्यादा की रकम लौटाने में अहम भूमिका निभाई है।