लापरवाही: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मृतक को दी पदोन्नति
1 min read
Suggestive Image
Suggestive Image
शिमला, सितम्बर 10 – करीब ढाई माह पहले देहांत हो चुके शशिपाल जो मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर तैनात थे उनको हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पदोन्नति देकर स्वास्थ्य शिक्षक से जिला शिक्षा एवं सूचना संप्रेषण अधिकारी (ग्रेड-दो, राजपत्रित) के पद पर तैनाती देकर रिकांगपियो अस्पताल में तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
बता दे 24 जून को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और उसी रात को उनका हृदयगति रुकने से देहांत हो गया था।सरकार ने नौ सितंबर को विभाग में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे विभिन्न जिलों के छह कर्मचारियों की पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में मेडिकल कॉलेज नाहन में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर तैनात शशिपाल को पदोन्नति देकर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपियो तैनाती के आदेश दिए गए हैं। छह लोगों की सूची में उनका नाम भी शामिल है। उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. श्यामलाल कौशिक ने कहा कि पदोन्नति संबंधी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस बारे वह कुछ नहीं कर सकते।