पांच से दस रुपये महंगा मिलेगा सरसों का तेल
1 min read
Image Source Internet
हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब राशन डिपो में सरसों का तेल पांच से 10 रुपये तक महंगा मिलेगा। जबकि चना दाल चार और उड़द दाल छह रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। अप्रैल में बीपीएल (गरीब) राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपो में सरसों तेल 132 रुपये, एपीएल को 142 और करदाता उपभोक्ताओं को 160 रुपये प्रतिलीटर दिया गया था। अब मई में बीपीएल उपभोक्ताओं को 142, एपीएल को 147 और करदाताओं को 160 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। अनुबंधित आपूर्तिकर्ता तेल कंपनी ने डिपुओं के लिए सप्लाई भेजनी शुरू कर दी है।
डिपो में मूंग दाल की कीमत में भी आठ रुपये प्रतिकिलो का उछाल आया है जिसके चलते बीपीएल उपभोक्ताओं को अब 66 रुपये के बजाय 72 रुपये, एपीएल उपभोक्ताओं को 74 के बजाय 82 रुपये किलो मिलेगी। अन्य दो दालें उड़द छह रुपये और दाल चना चार रुपये सस्ती हुई हैं। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता है जिन्हें बाजार मूल्य की अपेक्षा डिपो में सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम के अनुसार सब्सिडी कम ज्यादा होने के कारण सरकारी राशन के डिपो के दामों में बदलाव आता रहता है।