रानी झांसी पार्क में खुली नगर निगम लैब, टेस्ट के दाम 50 फीसदी तक कम
1 min readशिमला, जुलाई 25 – शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर निगम की पुरानी लैब होती थी जो कुछ समय से बन्द थी। इसे दोबारा रानी झांसी पार्क में शुरू किया गया है। नगर निगम की लैब शुरू होने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। लोगो को जांच करवाने के लिए IGMC की लंबी लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन नगर निगम की लैब खुलने से लोगो को राहत मिली है। अब नगर निगम ने यहां टेस्ट के दामो में 50 फीसदी तक कम कर दिए हैं। महापौर ने लोगो से लैब में टेस्ट करवाने की अपील की है।
इस लैब में 25 रुपए से 350 रुपए के शुल्क पर कंप्लीट हेमोग्राम, बीटीसीटी, यूरीन, शुगर, प्रेग्नेंसी, स्टूल, सीमेन एनालिसिस, ब्लड शुगर, यूरिया, क्रेटनाइन, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, एचडीएल, एलडीएल, लिपिड प्रोफाइल, रूमेटाइड फेक्टर, वायडल टेस्ट, ब्लड ग्रुपिंग, एचबीएआईसी, एलएफटी, टी बिलीरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, ईएसआर जैसे 24 टेस्ट कराए जा सकेंगे।