68वीं ऑल इंडिया ड्रामा और डांस प्रतियोगिता में 70 के करीब टीमें ले रही भाग
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कालीबाड़ी सभागार में 68वीं ऑल इंडिया ड्रामा और डांस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, तमिलनाडू, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना सहित 20 राज्यों के एक हजार कलाकार भाग ले रहे हैं। यह जानकारी बुधवार को ऑल डंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक के मुख्य कलाकार अभिनेता रोहिताश्व गौड़ और रेखा गौड़ ने दी। रोहिताश्व गौड़ ने कहा कि यह प्रतियोगिता 10 जून तक चलेगी। इसमें 372 डांस व 27 नाट्य ग्रुप भाग ले रहे हैं।
हिमाचल से 70 के करीब टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि बलराज साहनी, प्रेम चोपड़ा व मदनपुरी के साथ मिलकर ऑल डंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की नींव रखी की थी और तब से लेकर लगातार हर वर्ष शिमला में यह प्रतियोगिता होती आई हैं। सिर्फ कोविड की वजह से दो साल प्रतियोगिता नहीं हो सकी। प्रतियोगिता में भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के प्रदर्शन के साथ साथ नाटकों का मंचन किया जाएगा। निर्णायक मंडल में तमन्ना नायर, अमित गंगाकी, कुसल भट्टाचार्य, सुनील ऋषि और अविनाश पायल शामिल हैं। 10 जून को प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित करेंगे