Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

बाबासाहेब के पदचिन्हों पर मोदी सरकार

शिमला,6 दिसम्बर  – संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी 17 जिलों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इसी कड़ी के अंतर्गत भाजपा मुख्यालय दीप चक्कर शिमला में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सचिव पायल वैद्य , प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक राजपाल सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा शिमला की महापौर सत्या कौंडल, पार्षद बिट्टू कुमार पाना, पूरणमल, राजेश घई व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला से जारी प्रेस बयान में कहा कि आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर आंबेडकर का चौंसठवां महापरिनिर्वाण दिन है और कृतज्ञ राष्ट्र आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर को दुनिया अर्थ, विधि, सामाजिक न्याय, राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दूरगामी दृष्टिकोण और गहन शोध के लिए जानती है।

उन्होंने स्मरण करते हुए कहा बाबासाहेब कहते थे, ‘मैं सिर्फ उसी धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.’
उन्होंने कहा एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *