मेरा बूथ, कांग्रेस मुक्त बूथ : अविनाश राय
1 min readशिमला दिसंबर- भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा मेरा बूथ कांग्रेस मुक्त बूथ के लक्ष्य को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता भी काम करेंगे । उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आई है तब से विपक्षी दल एक भी भ्रष्टाचार का आरोप केंद्र पर नहीं लगा पाए हैं। इसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के ऊपर भी विपक्षी दल किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। कांग्रेस शासनकाल में बोफोर्स घोटाला, 2जी घोटाला ,कोलगेट घोटाला, सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज घोटाला एवं कॉमनवेल्थ खेल जैसे अरबों के घोटालों में कांग्रेस और उनके नेता दोषी पाए गए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की ओर अग्रसर है,कांग्रेस के पास ना तो मुद्दा, ना नीति , ना दिशा ना नेता है। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दल से भी नीचे की पार्टी बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक सशक्त नेतृत्व भी है नीति, दिशा और नेता भी है, भाजपा आने वाले समय में और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है जिसको बूथ स्तर पर सुचारू रूप से चलाया जाएगा।