Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी जोनल हॉस्पिटल में शुरू हुए महिला रोगों के दूरबीन विधि से ऑपरेशन

Image Source Internet

मंडी, 27 मई : जोनल हॉस्पिटल मंडी में अब दूरबीन विधि से महिला रोगों से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। एनएचएम के तहत जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमसीएच विंग को दूरबीन विधि से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण मुहैया करवा दिए गए हैं। इससे पहले यह सुविधा मेडिकल कॉलेज नेरचौक और प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। प्राईवेट हास्पिटल में लोगों को दूरबीन विधि से  ऑपरेशन  करवाने की भारी भरकम रकम अदा करनी पड़ती थी।

जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल में मॉडलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है जहां पर अब दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। अभी तक यहां पर तीन महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसमें एमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण कपूर, डा. तनु वर्मा, मेडिकल कालेज नेरचौक के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. जसवंत ठाकुर, जोनल हास्प्टिल से डा. दिनेश राही और एचएलएल लाईफ केयर की तरफ से बायोमेडिकल इंजीनियर देवेंद्र सुकुमारन ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। लोगों को अब इस सुविधा के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा।

सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार को सर्जरी का दिन निर्धारित किया गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण कपूर ने बताया कि दूरबीन विधि से होने वाला ऑपरेशन सामान्य ऑपरेशन से ज्यादा सुरक्षित होता है। इसमें मरीज को छोटा सा चीरा लगाया जाता है, और ऑपरेशन के दूसरे या तीसरे दिन उसे छुट्टी भी दे दी जाती है। अभी तक तीन महिलाओं के ऑपरेशन किए गए हैं जिनमें दो महिलाओं की बच्चेदानी निकाली गई है जबकि एक महिला की ट्यूब का ऑपरेशन किया गया है। तीनों महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

दूरबीन विधि से ऑपरेशनकरवा चुकी सरकाघाट निवासी गंगा देवी ने बताया कि उन्हें ब्लीडिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इसके लिए उन्होंने हर जगह उपचार करवाया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। जोनल हास्पिटल में उनका दूरबीन विधि से ऑपरेशन हुआ, और अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *