Himachal Tonite

Go Beyond News

लिपिक की रसोईघर में गिरने से मौत

Image Source Internet

रिवालसर –बलह क्षेत्र में एक व्यक्ति की रसोईघर में गिरने से मौत गई है। मृतक की पहचान अनिल कुमार (40) पुत्र दुनी चंद गांव सुका रियूर तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। अनिल लोक निर्माण विभाग रिवालसर में लिपिक के पद पर कार्यरत था जोकि वीरवार रात करीब 10 बजे रसोईघर में गिरकर बेहोश हो गया था। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी रिवालसर ले गए जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नेरचौक भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *