Himachal Tonite

Go Beyond News

जेएनवी बंदरोल  की नवम कक्षा की पाश्र्व- प्रविष्टि चयन परीक्षा  24 फरवरी को

1 min read

Image Source Internet

कुल्लू 4 फरवरी– प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल राजेश कुमार ने सूचित किया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल  की नवम कक्षा की पाश्र्व- प्रविष्टि  चयन परीक्षा  24 फरवरी, 2021 को नवोदय विद्यालय बंदरोल जिला कुल्लू में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे 24 फरवरी, 2021 को प्रातः 9 बजे नवोदय विद्यालय बंदरोल पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के मोबाईल नम्बर 94185-38510 तथा 94180-65107 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *