Himachal Tonite

Go Beyond News

लोसर में जिओ फोर जी मोबाइल सेवा शुरू

1 min read

लोसर, 18 नवंबर

लोसर में जिओ फोर जी मोबाइल सेवा शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने आईटी, तकनीकी शिक्षा और जन जातीय मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य का विशेष आभार व्यक्त किया है इसके साथ ही एडीएम ज्ञान सागर नेगी, स्थानीय नेतागणों का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही jio के स्पिति उपमण्डल में कार्यरत उच्च अधिकारी अतुल माने सहित समस्त कर्मचारियों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया,जिन्होंने इस कोविड-19 महामारी के मध्य सभी मुश्किलों तथा सावधानियों पर विशेष ध्यान रखते हुए। स्पिति उपमंडल में हुरलिंग, ताबो, लारा, क्युलिंग, क्यामो एवम लोसर में जिओ नेटवर्क के टॉवर स्थापित किये और स्पिति उपमंडल को 4G नेटवर्क से जोड़ा। साथ ही गॉववासियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कठिन दौर में जिओ नेटवर्क स्थापित करने में कम्पनी वालों का भरपूर सहयोग किया। जून माह से लेकर नवंबर तक स्पिती में लॉक डाउन के दौरान टावर लगाने का कार्य पूरा किया है।

लोसर के सोनम दोरजे एवम श्री जांगचुक गेला नंबरदार ग्राम लोसर, रिनचेन तंडूप पूर्व टी ए सी सदस्य, पूनम, टी ए सी सदस्य, वीर वेधया, तेनजिन चोपेल , छेवांग दोरजे ग्राम लोसर ने संयुक्त बयान में कहा कि पिछले कई सालों से लोसर दूर संचार सेवाओं से पिछड़ा हुआ था। अब जिओ इंटरनेट सुविधा शुरू होने से जहां लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी बल्कि रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। लोगों को अपने काम के लिए काजा या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। अब घर बैठे ऑनलाइन काम करवा सकते हैं। जियो टीम ने लॉक डाउन में तीव्र गति से टॉवर लगाने का काम किया है । जिओ टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष आभारी रहेंगे। पर्यटन के करोबार को इंटरनेट के माध्यम से काफी तीव्र गति मिलेंगे । वहीं पर्यटकों को अब इंटरनेट के माध्यम से कई सुविधाएं मिल सकेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *