झगडिय़ानी में 14 फरवरी को होगा जनमंच
1 min read
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी अध्यक्षता
क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं का किया जाएगा निपटारा
हमीरपुर 04 फरवरी – आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडिय़ानी में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने वीरवार को हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जनमंच की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडिय़ानी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की कुल 7 ग्राम पंचायतों चंगर, सेर बलौणी, धनेड, ललीण, बाड़ी फरनोल, नारा और ब्राहलड़ी के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि इन पंचायतों के निवासियों से जनमंच से पहले ही शिकायतें आमंत्रित कर ली गई हैं। क्षेत्रवासी पंचायत कार्यालय में अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं। पंचायत कार्यालयों में प्राप्त जनशिकायतों एवं समस्याओं को ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को अग्रेषित किया जाएगा। जनमंच के दिन संबंधित विभागों के अधिकारी इन जनसमस्याओं के निवारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच से पहले ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्री-जनमंच कार्यक्रमों के दौरान इन पंचायतों में जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की मुहिम भी चलाई जाएगी। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्री-जनमंचों में अधिक से अधिक जनसमस्याओं के समाधान करने तथा क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि लोगों को एक ही जगह पर अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्री-जनमंचों के दौरान फील्ड में जाकर अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों एवं संस्थानों का निरीक्षण अवश्य करें। जनमंच के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों का मुख्य विषय स्वर्णिम हिमाचल रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों में नए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा उनके मार्गदर्शन के लिए विभागीय अधिकारी विशेष पहल करें। इसके लिए प्री-जनमंचों के दौरान कई गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है। इनमें खेलकूद से संंबंधित गतिविधियां भी शामिल की जा सकती हैं।