कुल्लू: जब भाजपा नेता और पूर्व पंचायत प्रधान के बीच चले लात-घूंसे
1 min readमंगलवार दोपहर को पंचायत के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना हिमाचल जिला मुख्यालय ढालपुर में सदर थाना के बाहर हुई जब दोनों किसी बात को लेकर उलझ पड़े और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे बरसाए। इसी बीच पूर्व प्रधान की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गईं। पुलिस आने के बावजूद दोनों एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस इन्हें पकड़कर थाने लेकर आई। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में पूर्व पंचायत प्रधान की पत्नी मारपीट करने वाले भाजपा नेता पर कई आरोप लगाते हुए सुनाई देती हैं। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह विवाद हुआ है। उधर, सदर थाना कुल्लू में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।