मतदाता सूची-2021 में 4,854 मतदाताओं की बढ़ोतरी
1 min readशिमला, 16 जनवरी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शिमला जिला की समस्त 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण 01 जनवरी, 2021 को पूर्ण हो चुका है। प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,59,635 मतदाताओं के नाम दर्ज थे, पुर्नरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान 11,012 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए है तथा 6,158 मतदाताआंे के नाम मृत्यु/दोहरे पंजीकरण/स्थान परिवर्तन के कारण मतदाता सूचियों से हटा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार मतदाता सूची-2021 में 4,854 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें जिला में कुल 5,64,489 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 2,89,532 पुरूष तथा 2,74,957 महिलाएं हैं।
आदित्य नेगी ने बताया कि 60-चैपाल विधानसभा क्षेत्र में 77,824 मतदाता पंजीकृत है, 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 81,534, 62-कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 64,706, 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 47,971, 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 75,288, 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 69,916, 66-रामपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 74,273 तथा 67-रोहडू (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 72,977 मतदाता पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने जिला के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।