हिमाचल में नामी होटल व दवा कंपनी में आयकर की रेड
1 min read
Image Source Internet
शिमला 11 अप्रैल – हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कालका शिमला एनएच-5 पर कंडाघाट स्थित एक नामी होटल में आयकर विभाग का छापा पड़ा है।
सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की करीब पांच गाड़ियां होटल पहुंची है जिसके बाद से होटल के सभी कर्मचारियों के फोन इनकम टैक्स टीम द्वारा कब्जे में ले लिए गए है और पूछताछ जारी है। टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है।