Himachal Tonite

Go Beyond News

में कार्यरत सभा के सभी सदस्यों को उनके जमा भागधन पर 25% के हिसाब से प्रोत्साहन राशि होगी वितरित

1 min read

आज दिनांक 18.10.2023 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी ऋण एवं बचत ‘गै. कृ. ‘ सभा सीमित शिमला-2 का साधारण अधिवेशन अध्यक्ष श्री राजेश भारद्वाज जी की अध्यक्षता मे हुआ । बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभा के उत्थान के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दीपावली के उपलक्ष पर सचिवालय में कार्यरत सभा के सभी सदस्यों को उनके जमा भागधन पर 25% के हिसाब से प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी । जिसमें अधिकतम मु.20000/- रू प्रति व्यक्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेगी 1 सभा के सदस्यों को प्रोत्साहन की राशि दिनांक 07.11.2023 को उनके खाते में डाल दी जायेगी । सभा के अधिवेशन में यह भी निर्णय हुए कि शीघ्र ही सभा द्वारा Departmental Store खोलने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा । इसके अतिरिक्त सभा द्वारा बहुत सी बचत योजनाओं को जारी रखने की भी स्वीकृति दी गई 1 इस अधिवेशन में उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मोहन, महाप्रबन्धक श्री पवन धारटा, निदेशक अजय श्री उपमन्यु वर्मा, श्री नरेश रतन, श्री दीपक सिंह, श्री उमेश भारद्वाज उपस्थित रहे व समस्त प्रतिनिधि कई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *