Himachal Tonite

Go Beyond News

पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी : रोटरी सोलन

सोलन 2 अगस्त – रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब व जम्मू एंड कश्मीर बैंक सोलन के तत्वधान मैं आज कोठो पंचायत में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण मै 200 पोधे लगाए गए। इस मैं मुख्य रूप से बाण ,देवदार ,सिल्वर ओक अदि के पौधे लगाए गए।

इस मोके पर प्रधान कार्तिक सूद ने बताया की रोटरी क्लब पौधरोपण व् अन्य समाज सेवा के कार्य में अग्र्णी भूमिका निभा रही है। पर्यावरण संदेश में कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी और एकमात्र उपाय है। इसलिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और किसी भी खुशी के मौके को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ते हुए पौधारोपण करके मनाना चाहिए।

प्रोजेक्ट चेयरमैन तीरथ राम ठाकुर ने बताया कि पौधारोपण का महत्व कोरोना काल में पता चला, जब लोग आक्सीजन के लिए भटक रहे थे। समस्या का निदान है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं। और लोग पेड़ को गोद लेकर उसका संरक्षण करें।

कार्यक्रम में जम्मू एंड कश्मीर बैंक सोलन के प्रबंधक नवीन चौधरी , प्रकाश, भूषण पटेल ,सेक्रेटरी परवीन गुप्ता भानु शर्मा, अनिल चौहान, तीरथ राम ठाकुर, एस डी रतन, वीरेंदर साहनी, नवनीत मोहिंद्रू डॉ कमल अटवाल, प्रवीण गुप्ता, सुरजीत भर्ती, जितेंदर भल्ला ,सूरज गुप्ता,उपेन्दर खोसला डॉ सुधीर मोहिंद्रू, मनोज कोहली व् इनरव्हील क्लब प्रधान प्रियंका अग्गरवाल , खशबू बंटा निताशा चौहान, पायल तोमर मुख्या रूप से उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *