पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में 16 जुलाई को भावभीनी श्रद्धांजलि
1 min read
हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर को उपमंडल की पहचान देने व अनेकों सौगातें देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में 16 जुलाई को सुबह 10 बजे भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद अस्थी कलश यात्रा शुरू कर ब्यास नदी में अस्थी विसर्जन की रीति निभाई जाएगी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 72 कांग्रेस ब्लाॅकों में नदियों व खड्डों में अस्थी कलश विसर्जन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर उपमंडल का जन्म व यहां के विकास में वीरभद्र सिंह का ही योगदान रहा है। नींव का एक-एक पत्थर इसका गवाह है।
अगर वीरभद्र सिंह आशीर्वाद नहीं देते तो न सुजानपुर में उपमंडल होता और न ही विकास कार्यों की गाथा लिखी जाती। सुजानपुर की जनता के लिए उनका प्यार व आशीर्वाद कभी भुलाया नहीं जाएगा। सुजानपुर में कभी भी विकास की बात होगी तो वीरभद्र सिंह का नाम ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जब भी वीरभद्र सिंह सुजानपुर आए तो हर मांग पूरी करके ही यहां से गए। मंच से यह भी कह देते थे कि जो अन्य मांगें होंगी, वो भी पूरी करेंगे। ऐसे जननायक की सुजानपुर की जनता सदियों तक ऋणी व कृतज्ञ रहेगी।