दूसरों पर उंगली उठाने से पूर्व अपने गिरेबां में झांके हंसराज: हरिकृष्ण हिमराल
1 min read
औरों को नसीहत खुद मियां फजीहत : हिमराल
शिमला,30 अप्रैल 2024
प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने चंबा से भाजपा विधायक हंसराज के बयान की कड़ी निंदा की है। जिसमें उन्होंने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया है। वाइस चेयरमैन मीडिया वार रूम, हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि भाजपा विधायक हंसराज को दूसरों पर उंगली उठाने से पूर्व अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किस तरह एक संवैधानिक पद पर रह चुके व्यक्ति ऐसी अनैतिक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
भाजपा के सबसे चरित्रहीन विधायक दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें पहले अपने भीतर झांककर देखना चाहिए कि वे कितने दूध के धुले हैं। हंसराज वे व्यक्ति हैं जो खुद महिलाओं से लेकर अध्यापक तक को जलील करते रहे हैं। खुद को पाक साफ नेता बताने वाले आज प्रदेश के युवा मंत्री व लोकसभा चुनाव में मंडी से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव में अपनी हार को सुनिश्चित देखकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी सीट पर युवा नेता विक्रमादित्य सीट भारी मतों से जीत रहे हैं जिसको देखते हुए भाजपाई बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट का नतीजे उनके बयानों से सार्वजनिक मंचों पर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कभी नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तो कभी उनके दूसरे भेड़चाल वाले नेता उल जलूल बयानबाजी कर रह रहे हैं। भाजपा के नेताओं पर औरों को नसीहत खुद मियां फजीहत वाली कहावत है जो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज भाजपा चारों खाने चित नजर आ रही है न तो भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए है और न ही कुछ करने के लिए क्योंकि देश की जनता के साथ प्रदेश की जनता ने भी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मुड़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने 10 साल शासन करते हुए महंगाई बेरोजगारी और भाई -भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। जिससे तंग आकर आज महिलाएं , बेरोजगार युवाओं और किसानों ने मन बना दिया है कि अब इस भ्र्ष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंककर सत्ता से बाहर करना है। आज भाजपा सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है इसलिए उसके नेता सार्वजनिक मंचों से जो मन में आ रहा है वही बोल रहे हैं ।