केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर ज़िला परिषद सदस्यों ने उपराष्ट्रपति से की मुलाक़ात
शिमला, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के ज़िला परिषद सदस्यों ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान हमीरपुर से सांसद व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
इस दौरान ज़िला परिषद सदस्यों ने माननीय उपराष्ट्रपति महोदय से विभिन्न सामाजिक एवं अन्य मुद्दों पर विचार साझा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ज़िला परिषद सदस्यों में बगेहड़ा से श्री रणजीत सिंह राणा, दरोग़न पट्टी कोट से श्रीमती बबली जी ,जंगलरोपा से श्री नरेश कुमार, अणु से श्रीमती आशा देवी, धीरड़ से श्री पवन कुमार, जाहू से श्रीमती राजकुमारी, खरवाड़ श्री रमन वर्मा, भोरंज से श्रीमती मधुबाला, करेर से श्री राजेश कुमार, बड़सर से श्रीमती बीना देवी, दांदडू से श्री संजीव कुमार, लहड़ा से श्री संजीव कुमार और धनेटा से श्री संजय कुमार जी ने उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की।