वाहनों की भिड़ंत में गुजराती महिला पर्यटक की मौत
1 min read
Suggestive Image
क़ुल्लू, 5 जुलाई : जनपद के मनाली-चंडीगड़ नेशनल हाइ पर दो वाहनों की भिड़ंत में तीन घायल व एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान रसिकलाल शाह (28) पत्नी सन विष्ठा शाह निवासी सूरत गुजरात के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान कार चालक सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली व रसिक लाल (35) निवासी सूरत गुजरात के रूप में हुई है। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिला थाना के अंतर्गत आईटीबीपी कैंप ( बबेली के समीप तेज रफ़्तार पिकअप व टाटा जेस्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पिकअप चालक कपिल निवासी कशामटी, कुल्लू को भी हल्की चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।