ऐतिहासिक गियेटी थिएटर में पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने वाला प्रदेश का पहला स्कूल बना ग्रीन फील्ड
1 min read 
                Image Source Internet
नगरोटा बगवां के ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शन प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में किया ।स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई लगभग 175 पेंटिंग का प्रदर्शन इस थिएटर में किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में ग्रीन फील्ड में के 16 छात्रों ने भाग लिया । इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि शिमला जिला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी व विशेष अतिथि ललित कला अकादमी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर नंदलाल ठाकुर नई दिल्ली से रहे । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों को अपनी कला को दिखाने का मौका मिलता है । उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई पेंटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों की भी भीड़ लगी रही ।सब ने बड़े उत्साह के साथ प्रदर्शनी में लगाई पेंटिंग को खूब सराहा ।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे नशे व अन्य कुरीतियों से तभी दूर रह सकते हैं जब वह अपने खाली समय में ऐसी कलाओं को अपने जीवन में अपनाएं।

 
                        
 
                                 
                                 
                                