अटल आदर्श विद्यालय ब्राहलड़ी के काम को शीघ्र शुरू करे सरकार नवीन शर्मा
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से हमारे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।नवीन शर्मा ने कहा ब्राहलड़ी के अटल आदर्श विद्यालय के काम के लिए भाजपा सरकार ने 5 करोड़ की राशि जारी की थी परंतु कांग्रेस सरकार ने पिछले 14 महीनों से एक ईंट भी ना लगा पाई है और यह हमीरपुर विधानसभा के वोटरों को बहुत बड़ा धोखा कांग्रेस सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि जनता हिसाब मांगने के लिए सड़कों पर उतर गई है परंतु सोई हुई सरकार के कान और आंखे बंद है लगता है यह सरकार अंधी के साथ बहरी भी हो गई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र की जनता से भेदवाव नहीं होने देगी । नवीन शर्मा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि प्रदेश के मुखिया का जिला भी हमीरपुर है और साथ वाली विधानसभा से ही मुख्यमंत्री सुखू सम्बन्ध रखते हैं परंतु एक साल में ही मुख्यमंत्री सुखू के गृह जिला व साथ लगती विधानसभा के यह हालात हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों की जनता के क्या हाल होंगे यह तो बिना देखे सुने ही प्रतीत हो रहा है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अपनी मांगों को सोई हुई सरकार के समक्ष रखने के लिए जनचेतना यात्रा शुरू की है जो दूसरे दिन गलोट से चल कर नारा ,ब्राहलड़ी ,टिककर, नाल्टी पँहुची और लोगों का आक्रोश कांग्रेस की सरकार के प्रति साफ दिखाई दे रहा है । नवीन शर्मा ने कहा कि जनता त्रस्त है औऱ सरकार मस्त है ना तो क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कोई आवाज़ क्षेत्र की मांगों को ले कर सरकार के समक्ष रख रहे हैं ना ही सदर के विधायक ने कहीं पर भी क्षेत्र की मांगों को रखने का काम किया है और अगर किया है तो वो जनता के सामने आ के बताएं । नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठ बोल कर वोट लेने का काम कर के सत्ता हासिल की है औऱ अब जनता की आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है ।