पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी का ह्र्दयगति रुकने से निधन
शिमला, दिसंबर 29– शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा का आज सुबह निधन हो गया। उन्हें कोरोना पॉजिटिव आने पर कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था जहां मंगलवार सुबह उनकी ह्र्दयगति रुकने से चार बजे अस्पताल के अंतिम सांस ली।
पिछले हफ्ते ही पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, उनकी धर्मपत्नी सहित परिवार व स्टाफ के लोग कोरोना संकर्म की चपेट के आ गए थे। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल और सीएम जयराम ने भी भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर संतोष शैलजा की मौत पर शोक व्यक्त किया है।