खाई में गिरी विदेशी ट्रैकर महिला
1 min readक़ुल्लू, 08 जून : पर्यटन नगरी मनाली के खोह वाटरफाल ट्रैक पर निकली महिला के खाई में गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक रशियन महिला अपने विदेशी दोस्त के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाइड के खोह वाटरफॉल के लिए निकली थी। जहां विदेशी महिला का पैर फिसलने से वह 50 मीटर गहरी ढांक में जा गिरी और उसे बहुत गंभीर चोटें आई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद महिला को खाई से निकाला गया। इसके बाद मनाली अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है।
जिला पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि ओल्ड मनाली से लगभग 2-3 घंटे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल ने महिला का रेस्क्यू कर लिया है।