आग ने निगलें जिंदा भैंस और बछड़ा
1 min readहमीरपुर जिला में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। यहां पर आग लगने से एक स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल जल गई वहीं एक गौशाला में आग लगने से वहां बंधे भैंस और बछड़ा भी झुलस गए। बाद में इन दोनों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
गांव डलियाहू फरनोल में श्रोति देवी की दो मंजिला स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल जल गई। मकान से सुबह करीब 5 बजे आग की लपटें निकलना शुरू हुई। आग के लगने का कारण तो मालूम नहीं हो पाया है लेकिन इस स्लेटपोश मकान के ऊपरी मंजिल पर रखा हुआ सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन लाख का नुकसान आंका गया है।
साथ ही फाहल गांव में स्थानीय निवासी तेजपाल की गौशाला में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके चलते वहां पर बंधे भैंस और बछड़ा भी आग की चपेट में आने से झुलस गए, जिनकी बाद में मौत हो गई। आग से करीब तीन लाख का नुकसान आंका गया है।