Himachal Tonite

Go Beyond News

राष्ट्रपति कोविंद की ड्यूटी पर तैनात पुलिस करमचारी पॉजिटिव

1 min read

Image Source Internet

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के दौरान ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आननफानन में दोनों को होम आइसोलेट कर दिया है। इन महिला कर्मचारियों की ड्यूटी होटल ओबराय सिसिल में लगाई गई थी। देर रात रिपोर्ट आने के बाद दोनों होम आइसोलट हैं। राष्ट्रपति के शिमला आगमन से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधानसभा, सचिवालय, ट्रिपल एच और नगर निगम समेत अन्य कर्मचारियों के 635 सैंपल लिए थे। दो दिन पहले सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे। इनमें दो महिला कर्मी पॉजिटिव हैं, जबकि अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच विधानसभा में संबोधित करेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता है। उधर, जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने बताया कि उन्हें देर रात शहर में कोरोना के चार मामले आने की जानकारी है। यह जानकारी नहीं है कि संक्रमित महिला पुलिस कर्मचारी हैं। राष्ट्रपति के दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मी पॉजिटिव आए थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। आईजीएमसी ने राष्ट्रपति के साथ आवाजाही के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैयार है। टीम में विभिन्न विभागों के चार अलग-अलग डॉक्टर 19 सितंबर पर ड्यूटियां देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *