10 अपै्रल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
1 min read
Image Source Internet
धर्मशाला, 09 अपै्रल – सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, शाहपुर, जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. उप केन्द्र, शाहपुर के स्विच यार्ड के वार्षिक रखरखाव व आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके कारण इसके अन्तर्गत आने वाले 11 के.वी. फीडर शाहपुर, 11 के.वी. फीडर दरीणी, 11 के.वी. फीडर कोटला, 11 के.वी. फीडर रैत तथा 11 के.वी. फीडर हरनेरा की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों शाहपुर बाजार, द्रमण, छतड़ी, भनियार, डोहब, हरनेरा, बोह सल्ली, रेहलू, दरगेला, रैत, नेरटी, बसनूर, रजोल तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 10 अपै्रल, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।