हिमाचल दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे तिरंगा
1 min read
धर्मशाला, 09 अप्रैल। हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अप्रैल को जिला स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने डीआरडीए के सभागार में हिमाचल दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम डा हरीश गज्जू, एसीटूडीसी डा मदन सहित पुलिस, लोक निर्माण, बागबानी, होमगार्ड, आईपीएच, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।