Himachal Tonite

Go Beyond News

नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित

Image Source Internet

सोलन, जनवरी 10 –  सोलन जिला की नगर परिषद अर्की के सभी 07 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी नगर पंचायत अर्की के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने दी।

उन्होंने  कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 01 में कुल 248 मत पड़े। इनमें से कांता देवी को 120 तथा निर्मला देवी को 128 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 01 से निर्मला देवी निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 02 में कुल 316 मत पड़े। इनमें से गौरव ठाकुर को 56, दीवान चंद को 68, लक्ष्मी सिंह को 16 तथा सुरेंद्र कुमार को 173 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 02 में नोटा को भी 03 मत दिए गए। इस वार्ड से सुरेंद्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया।
विकास शुक्ला ने कहा कि वार्ड नम्बर 03 में कुल 242 मत पड़े। इनमें से भारती वर्मा को 136 तथा श्यामा को 103 मत प्राप्त हुए। यहां नोटा को 03 मत दिए गए। वार्ड नम्बर 03 से भारती वर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 04 में कुल 183 मत पड़े। इनमें से अनुज गुप्ता को 86 तथा नरेंद्र कुमार को 82 तथा राजीव कुमार को 15 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 04 से अनुज गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर 05 में कुल 173 मत पड़े। इनमें से कमलेश गुप्ता को 70 तथा हेमेन्द्र कुमार को 103 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 05 से हेमेन्द्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया।

विकास शुक्ला ने कहा कि वार्ड नम्बर 06 में कुल 168 मत पड़े। इनमें से अंकुश शर्मा को 36, गौरव गुप्ता को 49 तथा धर्मपाल को 82 मत प्राप्त हुए। यहां नोटा को 01 मत दिया गया। वार्ड नम्बर 06 से धर्मपाल को निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 07 में कुल 366 मत पड़े। इनमें से भावना को 113, रूचिका गुप्ता को 141, संतोष को 108 मत प्राप्त हुए। नोटा को 04 मत दिए गए। वार्ड नम्बर 07 से रूचिका गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *