बिलासपुर में 1.680 ग्राम चरस बरामद

Image Source Internet
सदर थाना पुलिस ने कोठीपुरा में एक करियाने की दुकान से पुलिस ने 1.680 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सदर थाना के एएसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ कोठीपुरा में गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सलीम निवासी रट्ट करियाने की दुकान की आड़ में चरस बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने जब संबंधित दुकान पर दबिश दी तो माैके से 1 किलो 680 ग्राम चरस बरामद हुई।
बता दें कि उक्त आरोपी के विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस चल रहे हैं। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपी दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा छानबीन की जा रही है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि चरस कहां से लाई गई थी तथा इसे कहां सप्लाई किया जाना था।